Site icon World's first weekly chronicle of development news

गडकरी की स्कीम पर टूटे लोग, साढ़े तीन महीने में 36.3 लाख यूजर्स जुड़े

New Fastag toll pass will be available for a year for Rs 3000
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। देश में फास्टैग एनुअल पास की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। टोल वाले नेशनल हाइवेज पर सफर करने वाला हर पांच में से एक कार यूजर अब फास्टैग एनुअल पास का यूज कर रहा है। यह स्कीम लॉन्च होने के सिर्फ साढ़े तीन महीने में ही बहुत पॉपुलर हो गई है। अभी तक 36.3 लाख लोग इस पास का इस्तेमाल कर रहे हैं और हर दिन करीब 20,000 नए लोग इसे खरीद रहे हैं।
फास्टैग एनुअल पास की कीमत 3,000 रुपये है। इस पास से कार मालिक साल भर में 200 टोल प्लाजा पार कर सकते हैं। इसका मतलब है कि हर टोल प्लाजा पर सिर्फ 15 रुपये का खर्च आता है। शहरों के बीच सफर करने वालों के लिए यह सबसे आसान और सस्ता तरीका साबित हुआ है। 12 से ज्यादा टोल प्लाजा से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 40% से ज्यादा कार यूजर इसी एनुअल पास से टोल चुका रहे हैं।
बिजवासन टोल प्लाजा सबसे आगे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में, कारों के लिए होने वाली कुल टोल पेमेंट में से करीब 22% एनुअल पास से हो रही है। दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर नया शुरू हुआ बिजवासन टोल प्लाजा सबसे आगे है, जहां 50% से ज्यादा पेमेंट इसी पास से हो रहे हैं। इसके बाद दिल्ली का मुंडका टोल प्लाजा (48.2%) और हरियाणा के सोनीपत का झिंझोली प्लाजा (47% से ज्यादा) हैं। आंकड़े यह भी बताते हैं कि हर दिन औसतन करीब 13 लाख टोल पेमेंट एनुअल पास के जरिए हो रहे हैं।
टोल ऑपरेटर्स और यात्रियों से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस नए सिस्टम को लेकर यात्रियों और टोल वसूलने वालों के बीच किसी भी तरह की लड़ाई या झगड़े की कोई खबर नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सिस्टम के ज्यादा इस्तेमाल से टोल गेट्स पर लगने वाली भीड़ भी काफी कम हो गई है। एनएचएआई की सहायक कंपनी आईएचएमसीएल के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि इससे टोल ऑपरेटर्स का काम और भी बेहतर हो गया है। हम जल्द ही इस स्कीम के असर का पूरा जायजा लेंगे।

Exit mobile version