Site icon World's first weekly chronicle of development news

गंगा एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा

Ganga Expressway will be connected to Jewar Airport
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जा रहा गंगा एक्सप्रेसवे अब जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जुड़ेगा। इससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को इस एक्सप्रेसवे के रास्ते प्रयागराज तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर से मेरठ तक वाया बुलंदशहर नए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस योजना पर 4000 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। यह लिंक एक्सप्रेसवे 83 किलोमीटर लंबा होगा।

यूपी सरकार के निर्देश पर यूपीडा ने हाल में सलाहकार कंपनी रेडिकान इंडिया के जरिये इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का सर्वे कराया था। उसने इस एक्सप्रेसवे की फिजिबिलिटी स्टडी और सर्वे रिपोर्ट यूपीडा को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 57 गांव चिन्हित किए गए हैं जहां से यह एक्सप्रेसवे हो कर जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए 1000 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। यह जमीन किसानों से खरीदी जाएगी या अधिग्रहित होगी। जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने से गंगा एक्सप्रेसवे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।

चारों लिंक एक्सप्रेसवे की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में चार नए लिंक एक्सप्रेसवे का एलान करते हुए कहा था कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे कवरेज को और विस्तार देने की आवश्यकता है। जेवर में बन रहे विश्वस्तरीय एयरपोर्ट को एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिए, गंगा एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक लिंक एक्सप्रेसवे भी बनाया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाना चाहिए। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के साथ-साथ यह तीन नए एक्सप्रेसवे प्रदेश की तरक्क ी को और गति देने वाले होंगे। यूपीडा ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन चारों एक्सप्रेसवे की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है। यहां से विमानों की उड़ान अगले साल शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version