Site icon World's first weekly chronicle of development news

देश में पहली बार कैंसर वॉरियर्स का गरबा, राजकोट में 3000 मरीज, परिजन और डॉक्टर हुए शामिल

Garba of Cancer Warriors for the first time in the country, 3000 patients, family members and doctors participated in Rajkot.
ब्लिट्ज ब्यूरो

राजकोट। देश में पहली बार राजकोट में पूरे गुजरात से आए 3000 से ज्यादा कैंसर वॉरियर्स (मरीज) और उनके परिजनों ने गरबा किया। कैंसर केयर फाउंडेशन के इस इवेंट के जरिए इन लोगों ने यह संदेश दिया कि कैंसर के खिलाफ जिंदगी की जंग जीती जा सकती है। गरबा में 250 से ज्यादा कैंसर स्पेशलिस्ट समेत 9 हजार लोग शामिल हुए।

गरबा के दौरान स्कूल-कॉलेजों की 700 से ज्यादा लड़कियों को भी गरबा खेलने के लिए बुलाया गया था। इन सभी लड़कियों को सर्वाइकल फाउंडेशन की ओर से कैंसर रोधी टीका (एचपीवी) लगाया गया। सभी को मैमोग्राफी टेस्ट के लिए गिफ्ट वाउचर भी दिए गए।

108 लड़कियों ने देवी कवच का पाठ किया
करीब 200 साल से परंपरा है कि गरबा खेलने वाली लड़कियां देवी कवच का जाप करती हैं। इस कार्यक्रम के दौरान भी 108 लड़कियों ने देवी कवच का पाठ किया। इन लड़कियों को देवी कवच का पाठ करने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। आयोजकों का मानना है कि देवी पाठ से कैंसर रोगियों को नई ताकत और ऊर्जा मिलेगी।

Exit mobile version