Site icon World's first weekly chronicle of development news

देश को फिर दिया स्वदेश्ाी अपनाने का मंत्र

Will take bilateral relations, global partnership to new heights
ब्लिट्ज ब्यूरो

कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75 वें जन्मदिन पर धार के मंच से देशवासियों का आह्वान किया कि सभी दुकानदार ‘स्वदेशी का बोर्ड लगाएं और स्वदेशी अपनाएं’। इसके तत्काल बाद एमपी में भाजपा सांसद व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बाजी मार ले गए। उन्होंने कटनी में दुकानों में स्वदेशी के पास्टर लगाकर अभियान की शुरुआत कर दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर एमपी के धार आए थे। यहां उन्होंने कई सौगातें दी हैं। उन्होंने अपने संबोधन में आह्वान करते हुए कहा कि ‘हर दुकान पर बोर्ड होना चाहिए, गर्व से कहो ये स्वदेशी हैं’। उन्होंने सभी नागरिकों से कहा कि वही खरीदें जिसमें देशवासियों का पसीना हो। उन्होंने जीएसटी के लेकर कहा कि जल्द ही जीएसटी की कम दरें लागू होने जा रही हैं। आप लोग स्वदेशी चीजें खरीदकर उसका लाभ उठाएं।
पीएम के आह्वान के बाद सेवा पखवाड़े के उपलक्ष्य में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी के गोला बाजार में स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत स्थानीय दुकानों पर स्टीकर और पोस्टर चिपकाकर अभियान की शुरूआत की है। सांसद शर्मा ने जो पोस्टर चिपकाए उन पर ‘यहां स्वदेशी सामान मिलता है’ लिखा हुआ था। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने घर की दुकान के बाहर ‘यहां स्वदेशी सामान मिलता है’ का बोर्ड जरूर लगाएं।
उन्होंने कटनी सहित प्रदेशभर के दुकानदारों से आह्वान करते हुए कहा कि मेरा सभी व्यापारी भाइयों से विनम्र आग्रह है कि अपने व्यापार में स्वेदशी वस्तुओं को अधिक से अधिक बढ़ावा दें। साथ ही अपने दैनिक जीवन में भी स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग कर ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को मजबूती प्रदान करें।
– वही खरीदें जिसमें देशवासियों का पसीना हो
– खजुराहो सांसद वीडी शर्मा निकले सबसे आगे
– शाम को कटनी की दुकानों में चिपकाए पोस्टर

Exit mobile version