Site icon World's first weekly chronicle of development news

गाजियाबाद को इस साल मिलेगा भव्य बायोडायवर्सिटी पार्क

Ghaziabad to get a grand biodiversity park this year
ब्लिट्ज ब्यूरो

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों को नए साल में एक नए पार्क का तोहफा मिल सकता है। नए बस अड्डे के पास और महामाया स्टेडियम के पीछे जो इलाका अभी कूड़े के ढेरों से अटा रहता था, वहां अब शहर का सबसे भव्य ‘हिंडन बायोडायवर्सिटी पार्क’ आकार ले रहा है। नगर निगम इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की तैयारी में है, ताकि साल 2026 में ही शहरवासियों को पिकनिक और सेहत के लिए एक शानदार ठिकाना मिल सके।
इसी के तहत काम की रफ्तार देखने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना किया। उन्होंने साफ कर दिया कि निर्माण विभाग को तय डेडलाइन के अंदर ही सारा काम निपटाना होगा। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश और मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
63.2 एकड़ में निर्माण
बायो डायवर्सिटी पार्क करीब 63.2 एकड़ में फैला है। इसे बनाने में 14 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पार्क की सबसे खास बात इसकी आधुनिक सुविधाएं हैं। यहां बच्चों और युवाओं के लिए जिपलाइन होगी। वहीं, शांति चाहने वालों के लिए लोटस पॉन्ड और बटरफ्लाई गार्डन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा छात्रों के लिए एक रिसर्च गार्डन भी बनाया जा रहा है, जो उनकी पढ़ाई और जानकारी के लिहाज से बेहद अहम होगा।
हर वर्ग का ख्याल
एमएनए विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि इस पार्क में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। पार्क के भीतर गाड़ियों के लिए पार्किंग, खान-पान के लिए बेहतर रेस्टोरेंट और टहलने के लिए लंबा वॉकवे बनाया जा रहा है। साथ ही खूबसूरत फाउंटेन और गहन हरियाली पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी।
एमएनए के मुताबिक अगले छह से नौ महीने में निर्माण कार्य को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यह पार्क न केवल बुजुर्गों और बच्चों के लिए सुकून की जगह बनेगा, बल्कि खिलाड़ियों और विद्यार्थियों के लिए भी काफी मददगार साबित होगा।

Exit mobile version