Site icon World's first weekly chronicle of development news

जयपुर-बीकानेर से हैदराबाद और मुंबई के लिए नई ट्रेन की सौगात

Gift of new train from Jaipur-Bikaner to Hyderabad and Mumbai
ब्लिट्ज ब्यूरो

झुझुनूं। नए साल में राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 3 जनवरी से जयपुर, बीकानेर जैसे स्टेशनों से मुंबई, हैदराबाद, तिरूपति जैसे बड़े शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी हैं। ये ट्रेनें इसलिए चलाई जा रही हैं क्योंकि मौजूदा ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। त्योहारों और नए साल के मौके पर लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी। कई लोगों ने पहले से ही यात्रा की योजना बना रखी है, उनके लिए यह राहत की खबर है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद और काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें शुरू हुई हैं। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। त्योहारों और नए साल के दौरान भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का जानें शेड्यूल
हैदराबाद और जयपुर के बीच नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी से शुरू हो गई है। ट्रेन संख्या 07020, हैदराबाद से जयपुर के लिए हर शुक्रवार रात 7.50 बजे चलेगी और रविवार सुबह 5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

वापसी में, ट्रेन संख्या 07019, जयपुर से हैदराबाद के लिए 5 जनवरी 2025 से हर रविवार दोपहर 3.30 बजे चलेगी और मंगलवार सुबह 5.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी।

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
नई ट्रेन सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच और राजस्थान में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा जैसे कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। इससे इन शहरों के यात्रियों को भी इस ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा। इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे हैं। इनमें 4 एसी 2-टियर, 8 एसी 3-टियर, 6 स्लीपर, 2 जनरल और 2 पावर कार शामिल हैं। यात्री अपनी सुविधा और बजट के अनुसार अपनी श्रेणी चुन सकते हैं। यह नई ट्रेन सेवा हैदराबाद और जयपुर के बीच यात्रा को और भी आसान और सुगम बनाएगी।

Exit mobile version