World's first weekly chronicle of development news

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मिलेगी भारत के भविष्य की झलक

Glimpse of India's future will be seen in international trade fair
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। दुनिया का मेला यानी भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला इस बार आकार में छोटा होगा, लेकिन इसमें भारत के भविष्य की विराट झलक दिखेगी। मेले में भारत का मौजूदा विकसित स्वरूप ही नहीं, भावी विकास का खाका भी रखा जाएगा। मेले की टिकट दरों में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन ग्रेप के नियमों के मद्देनजर पार्किंग शुल्क ज्यादा हो सकता है।

मेला आयोजक भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) के अनुसार 43वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय मेला (आइआइटीएफ) 14 से 27 नवंबर के बीच भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। मेले की थीम ‘विकसित भारत 2024’ रखी गई है। बिहार और उत्तर प्रदेश साझीदार राज्य हैं, जबकि झारखंड फोकस स्टेट रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम इस साल भी एम्फी थियेटर में ही होंगे।

दर्शकों को बेहतर अनुभव देने की रहेगी कोशिश
आईआईटीएफ 2024 के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। हमारी कोशिश दर्शकों को बेहतर अनुभव देने की रहेगी। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है। बची हुई तैयारी भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।
– हेमा मैती, महाप्रबंधक आइआइटीएफ, आइटीपीओ

Exit mobile version