Site icon World's first weekly chronicle of development news

‘ईश्वर ने तय किया था हमारा महापौर बनेगा’

devendra
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। बीएमसी चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। सीएम फडणवीस ने कहा, क्या वे (उद्धव ठाकरे) ‘देव’ यानी ऊपर वाले की बात कर रहे थे या ‘देवा’ मेरी? अगर ऊपर वाले की बात है, तो ईश्वर ने पहले ही तय कर दिया है कि मुंबई में महायुति का महापौर बनेगा। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, बीजेपी-शिंदे युति ने 118 सीटें जीतकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ऐसे में कौन क्या बोलता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ईश्वर ने मुंबई में महायुति का महापौर तय कर दिया है। उन्होंने आगे कहा। बीएमसी में 14 सीटों पर बेहद कम अंतर से हार-जीत हुई। इसके बावजूद महायुति को पूर्ण बहुमत मिला है। उन्होंने कहा, जब संयुक्त शिवसेना हमारे साथ थी, तब भी पिछले 3 चुनावों में इतनी सीटें नहीं मिली थीं। इस बार हमने नया रिकॉर्ड बनाया है। विपक्ष पर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा, घर बैठकर विपक्ष तैयार नहीं होता, जनता के बीच जाकर काम करना पड़ता है। टिकट वितरण पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ 10% बाहरी लोगों को टिकट दिया गया है, बाकी के 90% टिकट कार्यकर्ताओं को दिए हैं।
जो पीएम के साथ हैं, जनता उनके साथ : सीएम
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि जो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है, जनता उनके साथ है। राज्य में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनी है और सहयोगी दलों को भी जनसमर्थन मिला है।
दादा को नकारा नहीं, बीजेपी को स्वीकारा
पुणे और पिपरी चिंचवड में दावा (अजित पवार परिवार) की हार पर जब सीएम फडणवीस से सवाल किया गया कि पुणे का दादा कौन है।
इस पर उन्होंने कहा, पुणे की दादा पुणे की जनता है, हम सभी उनके सेवक हैं। पुणे की जनता ने दादा को नकारा नहीं, बल्कि बीजेपी को स्वीकार किया। मतदान के दिन ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार से उनकी मुलाकात हुई थी। उनका कहना था कि वे कार्यक्रमों की वजह से कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होंगे।

Exit mobile version