Site icon World's first weekly chronicle of development news

जर्मनी में भारतीयों के लिए नौकरी का गोल्डन चांस

Germany is facing shortage of workers
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि भारतीय स्किल्ड वर्कर्स उनके देश जाकर नौकरी करें। मीडिया से बातचीत में फिलिप एकरमैन ने बताया कि किस तरह जर्मनी नई और उदार इमिग्रेशन पॉलिसी बना रहा है, जिससे भारतीय वर्कर्स को लेबर शॉर्टेज वाले सेक्टर्स में नौकरियां मिल पाएंगी।
जर्मन राजदूत ने कहा, जर्मनी को स्किल वर्कर्स की जरूरत है। उन्होंने बताया कि देश में अभी इंजीनियरिंग और डिजिटल सॉल्यूशन जैसे सेक्टर में खाली पड़े पदों को भरना है। फिलिप एकरमैन ने कहा, हमने अपने कानून बदल दिए हैं और मैं कहूंगा कि जर्मनी में अब यकीनन सबसे उदार इमिग्रेशन कानून हैं। ये जर्मनी और अमेरिका सहित ज्यादातर अन्य पश्चिमी देशों के बीच एक बड़ा अंतर है। हमारा लिए एक बड़ा नुकसान भाषा है। जर्मनी में जर्मन भाषा बोली जाती है और अंग्रेजी बोलने वाले लोग कम हैं। जर्मनी में अभी 2,60,000 भारतीय रहते हैं और ये संख्या आने वाले सालों में बढ़ने वाली है।

Exit mobile version