Site icon World's first weekly chronicle of development news

इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस

Golden chance to become an officer in Indian Army
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने 35वें जज महाधिवक्ता (जेएजी) प्रवेश योजना के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

35वीं जेएजी प्रवेश योजना अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली है। अविवाहित पुरुष और महिला कानून स्नातकों को भारतीय सेना की जेएजी शाखा में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) अधिकारियों के रूप में पदों के लिए अपने आवेदन जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इच्छुक उम्मीदवार 28 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता-
1. उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
2. आवेदकों को क्लैट पीजी परीक्षा-2024 के लिए उपस्थित होना चाहिए।
3. उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/राज्य के साथ एक वकील के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होना चाहिए। उम्मीदवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से होना चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स- इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 8 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 4 पद पुरुष और 4 पद महिला के लिए हैं।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की जन्म तारीख 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

एसएसबी (क्लैट पीजी स्कोर के आधार पर) के लिए शॉर्टलिस्ट करने की तारीख- मार्च का दूसरा सप्ताह
ट्रेनिंग की अवधि- 49 सप्ताह
ट्रेनिंग के दौरान स्टाईपेंड- 56,100 रुपये हर महीने

ट्रेनिंग के बाद पद- लेफ्टिनेंट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version