ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। टीचिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (एडब्ल्यूईएस) ने देशभर के आर्मी पब्लिक स्कूलों में पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 5 जून से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 16 अगस्त तय की गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एडब्ल्यूईएस की आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एडब्ल्यूईएस भर्ती के तहत कितनी वैकेंसी होंगी, यह फिलहाल अधिसूचना में स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन भर्ती प्रक्रिया सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए खुली है, जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या बीएड की डिग्री प्राप्त की है। कंप्यूटर साइंस, आईटी और शिक्षा क्षेत्र की कुछ विशेष डिग्रियों वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए पात्र हैं।
क्या है योग्यता ?
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो एडब्ल्यूईएस द्वारा घोषित पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास एनसीईआरटी से संबंधित विषय में दो वर्षीय इंटीग्रेटेड एमए या एमएससी कोर्स होना चाहिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बीएड या एमएड डिग्री भी मान्य है। कंप्यूटर साइंस के पदों के लिए बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस या आईटी), एमएससी (कंप्यूटर साइंस), एमसीए या समकक्ष योग्यता आवश्यक मानी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
क्या है आयु सीमा?
आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क के रूप में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 385 रुपये जमा करने होंगे। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए भरा जा सकता है।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है। अगर किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन में सुधार करना हो तो उसके लिए 22 से 24 अगस्त तक एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 8 सितंबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 20 और 21 सितंबर को होगा, जबकि रिजल्ट 8 अक्टूबर के बाद घोषित किया जाएगा।































