Site icon World's first weekly chronicle of development news

‘स्टूडेंट रिसर्चर इंटर्नशिप व अप्रेंटिस प्रोग्राम 2026’ के लिए गूगल ने मांगे आवेदन

google
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। अगर आप टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ बड़ा करने का सपना देख रहे हैं, तो गूगल आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है। गूगल ने अपने ‘स्टूडेंट रिसर्चर इंटर्नशिप और अप्रेंटिस प्रोग्राम 2026’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जो दुनिया की चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए रिसर्च में रुचि रखते हैं।
शैक्षणिक योग्यता ः उम्मीदवार वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर, मास्टर्स या पीएचडी की डिग्री कर रहा हो।
विषय ः उम्मीदवार का शैक्षणिक क्षेत्र कंप्यूटर साइंस, लिंग्विस्टिक्स, स्टैटिस्टिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स, ऑपरेशन्स रिसर्च, इकोनॉमिक्स या नेचुरल साइंसेज होना चाहिए। इसके समकक्ष प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस रखने वाले छात्र भी पात्र हैं।
टेक्निकल स्किल्स ः उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस के कम से कम एक क्षेत्र जैसे- मशीन लर्निंग (एमएल), डीप लर्निंग, कंप्यूटर विजन, नेचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग (एनएलयू), डेटा साइंस या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में अनुभव होना चाहिए।
पसंदीदा योग्यताएं: गूगल उन प्रोफाइल्स को प्राथमिकता देगा जिनके पास- 1. इंटर्नशिप, फुल-टाइम रोल या लैब वर्क के माध्यम से रिसर्च का पिछला अनुभव हो।
2. प्रमुख कॉन्फ्रेंस या जर्नल्स में रिसर्च पेपर पब्लिश करने का अनुभव हो।3. सी, सी++, जावा, मैट लैब गो या पाइथन जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं पर अच्छी पकड़ हो।

Exit mobile version