Site icon World's first weekly chronicle of development news

आयुष्मान कार्ड बनाने वालों के लिए सरकार ने खोला खजाना

PM Modi opened treasury for 51 lakh people of Bihar
ब्लिट्ज ब्यूरो

बक्सर। बिहार में आयुष्मान कार्ड जल्दी बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। नीतीश सरकार ने डाटा इंट्री ऑपरेटरों को प्रति कार्ड पांच रुपये अधिक देने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि जल्द ही सभी को आयुष्मान कार्ड मिल जाएंगे। जिनके पास कार्ड नहीं है, उन्हें जल्दी कार्ड दिए जाएंगे। ओपीडी के बाद कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों को प्रोत्साहन के तौर पर प्रति कार्ड पांच रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

अब तक 13.48 लाख मरीजों का इलाज हो चुका
स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज इस योजना के तहत दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 13.48 लाख मरीजों का इलाज हो चुका है और 1650 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू होगा। इससे 352 ग्राम पंचायतों के 75070 आदिवासी परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्कैन एंड शेयर के जरिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है। मंत्री ने कहा कि एक दिन में एक लाख से ज्यादा टोकन जारी होना खुशी की बात है।

Exit mobile version