Site icon World's first weekly chronicle of development news

5000+ मेडिकल ऑफिसर पदों पर निकली सरकारी भर्ती

Bumper Recruitment in UPSC Medical Services
ब्लिट्ज ब्यूरो

भुवनेश्वर। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5248 पदों पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 411 पद जनरल, 736 पद बीसी, 1620 पद एससी और 2481 पद एसटी के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में
योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 11 मई 2025 है। परीक्षा का आयोजन कटक/भुवनेश्वर में होगा।

Exit mobile version