Site icon World's first weekly chronicle of development news

बिहार में अवैध खनन की खबर देने पर सरकार देगी इनाम

Government will give reward for reporting illegal mining in Bihar
ब्लिट्ज ब्यूरो

पटना। बिहार में अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है। इसके तहत अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों को सरकार इनाम देंगी। ट्रैक्टर की सूचना देने पर 5 हजार रुपया और ट्रक जैसे अन्य बड़े वाहन की सूचना देने पर 10 हजार रुपया इनाम दिया जाएगा।

राज्य के खनन मंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि अवैध खनन की जानकारी देने वालो को इनाम दिया जाएगा। इसके लिए एक नंबर भी विभाग ने जारी किया है। नीतीश सरकार के मंत्री ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की जानकारी देने पर 5 हजार और बड़े वाहन की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इस नंबर पर कर सकते हैं फोन
अवैध खनन की सूचना देने के लिए मोबाइल संख्या 9473191437 और 9939596554 पर फोन किया जा सकता है। इन दोनों नंबरों पर 24 घंटे अवैध खनन की सूचना दी जा सकती है।

गाड़ी की यूं होगी पहचान
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बालू, पत्थर का अवैध खनन करने वालों पर राज्य सरकार ने जबरदस्त प्रहार किया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर जैसे छोटे वाहन पर ओवर लोडिंग की सूचना देने पर 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा ट्रक पर ओवर लोडिंग की जानकारी देने पर 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि इससे अपराधी और भ्रष्टाचारी पर सीधा प्रहार होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि खनन की गाड़ियों की तुरंत पहचान के लिए सभी गाड़ियों पर न्यूनतम 20 इंच चौड़ाई वाली लाल रंग की एक पत्ती पेंट करवाई जा रही है। जिसपर गाड़ी का नंबर और खनन विभाग का रजिस्ट्रेशन होगा।

अवैध खनन बड़ी समस्या
बिहार में बालू का अवैध खनन एक बड़ी समस्या है। अवैध खनन करने वाले माफिया कई बार पुलिस- प्रशासन से टकराने में भी नहीं हिचकते हैं। राज्य सरकार कई बार इन अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की कोशिश भी करती है लेकिन माफिया चोरी-छिपे अवैध खनन को अंजाम देते हैं।

अभी हाल ही में सुपौल में अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में खनन इंस्पेक्टर समेत चार जवान जख्मी हो गए थे। इसमें एक महिला भी जख्मी हो गई थीं। बहरहाल अब आम जनता ऊपर दिए गए नंबरों पर फोन कर पुलिस-प्रशासन को अवैध खनन की सूचना दे सकती है।

Exit mobile version