Site icon World's first weekly chronicle of development news

पोती ने दादा का सपना किया साकार

Granddaughter makes grandfather's dream come true
ब्लिट्ज ब्यूरो

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले की आजादगढ़ निवासी और हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर की सुरक्षा में करीब 12 साल से तैनात पीएसओ देवेंद्र यादव की सुपुत्री मनीषा यादव का एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। चयन की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। पूर्व मंत्री ग्रोवर और उनकी धर्मपत्नी वीना ग्रोवर ने बेटी मनीषा के इस चयन पर आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज बेटियां देश की सेवा के लिए आगे आ रही हैं, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
मनीषा ने बताया कि उनके दादा राव राजेंद्र सिंह ने भी देश सेवा की है। वहीं , छोटे दादा और गांव के पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह भी फौज में रहकर देश सेवा कर चुके हैं। दादा का सपना था कि उनकी पोती भी देश सेवा के लिए आगे आए। जब दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी, तभी एयरफोर्स में जाने का निर्णय ले लिया था।

Exit mobile version