Site icon World's first weekly chronicle of development news

10वीं पास के लिए निकली ग्रुप डी की भर्ती, 56000 तक बेसिक सैलरी

Group D recruitment for 10th pass, basic salary up to Rs 56,000
ब्लिट्ज ब्यूरो

चंडीगढ़। 10वीं पास के लिए ग्रुप डी की नई सरकारी भर्ती घोषित हुई है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सेवादार, चौकीदार, सफाई सेवक, माली, स्वीपर, लोबोरेट्री अटेंडेंट समेत विभिन्न पदों पर ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आखिरी तारीख 27 दिसंबर तक इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov .in पर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए डेयरी डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, डिप्टी कमिश्नर, चीफ ऑडिटर समेत विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप डी के कुल 368 पदों को भरा जाएगा।
जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
पद का नाम ग्रुप डी
पदों की संख्या 368
ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab. gov.in
आवेदन शुरू होने की तारीख 21 नवंबर
आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
योग्यता 10वीं पास
आयुसीमा 18-37 वर्ष तक
सैलरी लेवल-1 के मुताबिक 18000-56,900 रुपये प्रति माह तक बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य वेतन भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
ग्रुप डी भर्ती के लिए योग्यता क्या चाहिए?
उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ में 10वीं कक्षा में कंपल्सरी/इलेक्टिव सब्जेक्ट या समकक्ष में पंजाबी भाषा की पढ़ाई भी की हो। आवेदन की आखिरी तारीख तक अभ्यर्थी को शैक्षिक रूप से अर्ह होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार ने 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, अधिकतम (सामान्य वर्ग) 37 वर्ष तक मान्य होगी। पंजाब के एससी/बीसी उम्मीवारों के लिए ऊपरी उम्र 42 वर्ष तक होगी।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
यहां आपको Recruitment सेक्शन में Group D भर्ती में अप्लाई करने का लिंक मिलेगा।
इसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपनी बेसिक जानकारी भरें। वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
पंजीकरण संख्या के जरिए फिर से वेबसाइट पर लॉगइन करें।
अब अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी सभी डिटेल्स भर दें।
इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर, सही साइज में अपलोड कर दें।
कैटेगिरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version