Site icon World's first weekly chronicle of development news

खुसरोबाग में पांच सौ वर्गमीटर में बन रहा अमरूद का पॉली हाउस

Guava poly house is being built in 500 square meters in Khusrobag
ब्लिट्ज ब्यूरो

प्रयागराज। अमरूद पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन जब इलाहाबादी अमरूद की बात होती है, तो लोगों के जेहन में इसकी खास अहमियत होती है। उद्यान विभाग की ओर से खुसरोबाग में पांच सौ वर्गमीटर में अमरूद की नर्सरी के लिए पॉली हाउस का निर्माण हो रहा है।
यहां पर विशेष रूप से अमरूद की विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जाएंगे। पौधे तैयार होने के बाद इन्हें अमरूद के बागों में रोपित किया जाएगा। पॉली हाउस में गुणवक्ता युक्त पौधों की खेप तैयार करने के उद्देश्य से विभाग की ओर से लाखों रुपये की लागत से सफेद चादर से पॉली हाउस बनाया जा रहा है।
यहां अमरूद की सफेदा, धवन, सेबिया, इलाहाबादी समेत अन्य पौधों की नर्सरी खेप तैयार की जाएगी। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि पॉली हाउस में अमरूद की विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के करीब 15 हजार से अधिक पौधे तैयार किए जाएंगे। ये पौधे गुणवक्ता युक्त होंगे और जब ये पौधे अमरूद के पेड़ बन जाएंगे तो इनसे अमरूद की उच्च गुणवक्ता के फल प्राप्त होंगे।

Exit mobile version