Site icon World's first weekly chronicle of development news

गुजराती कारोबारियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश में दिखाई खास रुचि

investment
ब्लिट्ज ब्यूरो

अहमदाबाद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुजराती उद्यमियों का दिल जीतने में कामयाब रहे और अहमदाबाद में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में महज एक ही बैठक में 33 हजार करोड़ रु के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त कर लिये।
दिग्गज कंपनियां टोरेंट, जेड ब्लू, वेलस्पन, निरमा निवेश के लिए आगे आईं। इससे 10532 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लीथियम खदान की नीलामी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य भी बन गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 माह में कुल 7.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किये हैं। अब तक ऊर्जा क्षेत्र में सर्वाधिक साढ़े तीन लाख करोड़ रु के तथा स्टील क्षेत्र के लिए एक लाख करोड़ रु के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गुजरात व छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री साय ने थर्मल पावर प्लांट, ग्रीन स्टील, सोलर सेल और फार्मा जैसे क्षेत्रों की बड़ी कंपनियों को निवेश पत्र सौंपे। उन्होंने छत्तीसगढ़ की ऊर्जा, खनिज और आकर्षक औद्योगिक नीति को निवेशकों के लिए वरदान बताया, साथ ही राज्य में किए गए औद्योगिक सुधारों और सिंगल विंडो सिस्टम पर भी प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों और बिजनेस लीडर्स से राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। उद्योगपतियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग, निवेश और नवाचार की धरती गुजरात में आकर वे बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के कण-कण में उद्यम बसा है, और दुनिया का कोई ऐसा कोना नहीं जहां गुजराती भाइयों की मौजूदगी न हो। उन्होंने कहा गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

Exit mobile version