Site icon World's first weekly chronicle of development news

शरीर में किसी खास विटामिन की कमी से गिरते हैं बाल

Hair falls due to deficiency of any particular vitamin in the body.
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। बालों का गिरना आम बात हो गई है और हर घर में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे हेयर फॉल की प्रॉब्लम होती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और आपके बाल पतले होते जा रहे हैं तो आप इसका मतलब ये है कि आपके शरीर में किसी खास विटामिन की कमी हो गई है। एक्पर्ट ये मानते हैं कि बॉडी की इंटर्नल प्रॉब्लम्स के कारण बाल गिरने लगते हैं। आइये जानते हैं किन विटामिन्स की कमी के कारण बाल गिरते हैं।

विटामिन डी, हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करता है। हेयर फॉलिकल्स से ही बाल निकलते हैं। अगर विटामिन डी की कमी है तो बाल का पतला और कम होना लाजमी है, क्योकि विटामिन डी की कमी के कारण नये हेयर फॉलिकल्स नहीं बनते, जिससे बाल उगने की साइकिल ब्रेक हो जाती है। इसलिए बाल टूटते रहते हैं और नये बाल नहीं आते। विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए मछली जैसे कि अटलांटिक मैकेरल और सालमन खा सकते हैं। इसके अलावा दूध और अंडे से भी इसकी कमी दूर की जा सकती है।

विटामिन ई, एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट कंपाउंड होता है, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और स्कैल्प और बालों की सेहत अच्छी रखता है। फ्री रेडिकल्स के कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस होता है, जिससे बाल कमजोर होते हैं और गिरने लगते हैं क्योकि ये फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। विटामिन ई खून के संचार को स्कैल्प तक बढ़ाता है और बालों के सेल्स को पोषण देता है। इसके लिए आप पालक, ब्रोकली, बादाम, मूंगफली आदि का सेवन करें; इसके अलावा आप विटामिन ई के कैप्सूल भी खा सकते हैं।

विटामिन बी7 को बायोटीन भी कहा जाता है। बायोटीन, एक कोएंजाइम की तरह काम करता है, जो प्रोटीन व फैट के मेटाबोलिक प्रोसेस में बहुत जरूरी किरदार निभाता है। बालों की ग्रोथ के लिए फैट और प्रोटीन दोनों जरूरी हैं। बायोटीन की कमी के कारण बाल पतले और बेजान होने लगते हैं। बाल गिरने भी लगते हैं। इसकी कमी पूरी करने के लिए रोजाना अंडे खाएं। नट्स और शकरकंद से भी इसकी कमी पूरी हो सकती है। बाजार में बायोटीन के सप्लीमेंट्स भी आते हैं, लेकिन इसके लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Exit mobile version