ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने करोल बाग स्थित पूसा रोड-पटेल रोड जंक्शन, जिसे चौधरी ब्रह्म प्रकाश चौक के नाम से जाना जाता है, का कायाकल्प करने का करने का फैसला है। चौधरी ब्रह्मप्रकाश दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री थे।
यह जंक्शन पूसा रोड, शंकर रोड, पटेल रोड और डॉ. के.एस. कृष्णन मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों को जोड़ता है। वर्तमान में चौक की स्थिति जर्जर है, लेकिन अब इसे नया हाइटेक रूप देने की तैयारी चल रही है। परियोजना के तहत चार ट्रैफिक आइलैंड्स और मिनी पार्कों को मिलाकर एक सुंदर हरित क्षेत्र बनाया जाएगा।
प्रोजेक्ट का खाका
लोक निर्माण विभाग इस परियोजना को अंजाम देगा। विभाग के अनुसार पुराने फिक्सचर्स हटाकर नई मिट्टी की परत बिछाई जाएगी और पूरे क्षेत्र को घास, वॉकिंग ट्रैक तथा सजावटी पौधों से सुसज्जित किया जाएगा।
पूसा राउंडअबाउट, पूसा हरित क्रांति पार्क, मंदिर पार्क और चेतन दास पार्क इस परियोजना में शामिल होंगे।
हरियाली और रखरखाव पर फोकस
परियोजना में लगभग 4450 पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें सिंगापुर डेजी, लिली, फिकस रेटुसा, प्लूमेरिया अल्बा और सफेद चंपा जैसी प्रजातियां शामिल होंगी। इनकी नियमित देखभाल के लिए प्राइवेट गार्डनर्स की टीम भी नियुक्त की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि हम चाहते हैं कि यह चौक हमेशा हरा-भरा और सुंदर बना रहे।
– पहले सीएम से जुड़ा है गहरा नाता
– पूसा रोड-पटेल रोड जंक्शन इलाके की बदलेगी तस्वीर
लाइटिंग और सौंदर्यीकरण का तड़का
इस काम में सिविल वर्क्स पर 1 करोड़ रुपये, बागवानी पर 15 लाख रुपये और विद्युत कार्यों पर 74 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। चौक पर सजावटी लाइट्स, फ्लडलाइट्स और फव्वारे लगाए जाएंगे, जिससे यह रात में भी आकर्षक दिखाई देगा। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले चार महीनों में काम पूरा होने की उम्मीद है।
सड़कों के लिए नया मानक तैयार होगा
पीडब्ल्यूडी ने हाल ही में सड़कों और हरियाली के रखरखाव के लिए नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। इसके तहत निजी एजेंसियों को हरियाली की देखरेख सौंपी जाएगी। प्रत्येक 2500 वर्ग मीटर हरित क्षेत्र के लिए एक माली की तैनाती अनिवार्य होगी। इसी मॉडल पर पहले पंजाबी बाग जंक्शन का कायाकल्प किया जा चुका है, जिसे स्वर्गीय मदन लाल खुराना के नाम पर समर्पित किया गया है।































