Site icon World's first weekly chronicle of development news

नहीं रहे हिंदी सिनेमा के ‘ही मैन’

Hindi cinema's 'He Man' is no more.
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। पंजाब के छोटे से गांव से मायानगरी मुंबई पहुंचे एक युवक ने ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार, ‘जुबली कुमार’ राजेंद्र कुमार, ‘शोमैन’ राज कपूर और ‘एवरग्रीन स्टार’ देव आनंद जैसे दिग्गजों के दौर में खुद की अलग पहचान बनाई, वो थी बॉलीवुड के ‘ही मैन’ की और सोमवार को वह हम सबको छोड़कर दुनिया से रुखसत हो गया।
कुछ समय से बीमार चल रहे 89 साल के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर को अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट पर हुआ। बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर पत्नी हेमा मालिनी परिवार के अन्य लोगों के साथ मौजूद रहीं। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त, आमिर खान, स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान समेत कई फिल्मी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।
‘फूल और पत्थर’ फिल्म से एक्शन हीरो की पहचान मिली
हेडमास्टर के बेटे धर्मेंद्र का जन्म लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था। उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ सन 1960 में आई। उन्हें ‘फूल और पत्थर’ फिल्म से एक्शन हीरो की पहचान और ‘ही-मैन’ का नाम मिला। राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ तक के साथ उनकी जोड़ी हिट रही। अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया।
घर पर चल रहा था इलाज
अंतिम सांस लेने से पहले बॉलीवुड के इस बलवान हीरो ने मौत से भी दो-दो हाथ किए। उन्हें 12 नवंबर को ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई थी। इसके बाद घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। आगामी आठ दिसंबर को वह 90 साल के होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही दुनिया छोड़ गए।
65 साल के करियर में यादगार फिल्में कीं
धर्मेंद्र ने 65 साल के करियर में दमदार अभियान से खुद को मनोरंजन जगत के महान कलाकार के रूप में स्थापित किया। धर्मेंद्र ने शोले, चुपके-चुपके, सत्यकाम, अनुपमा, सीता और गीता जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्हें एक्शन, रोमांस और कॉमेडी में अपनी बहुमुखी क्षमताओं के लिए बहुत पसंद किया जाता था।

धर्मेंद्र के जाने से एक युग का अंत हो गया
धर्मेंद्र सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ है।
ओम शांति।
– नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Exit mobile version