Site icon World's first weekly chronicle of development news

हिंडन पुल का काम हुआ शुरू, ग्रेनो से नोएडा आना-जाना होगा आसान

Hindon bridge work started, commuting from Greno to Noida will be easy
ब्लिट्ज ब्यूरो

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा को नोएडा से सीधे जोड़ने के लिए हिंडन पुल का काम शुरू किया है। बताया जा रहा है कि इस पुल के निर्माण से ग्रेटर नोएडा के लोगों को बिना किसी जाम के सीधे नोएडा पहुंचना आसान हो जाएगा। चार साल पहले से प्रस्तावित इस परियोजना के पूरा होने के बाद नोएडा (सेक्टर 146/147) और ग्रेटर नोएडा (एलजी चौक) के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा।

जमीन विवाद के कारण रुका था काम
ग्रेनो प्राधिकरण की ओर से सेक्टर नॉलेज पार्क-3 से हिंडन ब्रिज तक एक किलोमीटर लंबे अप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। दरअसल, यहां पर जमीन विवाद के कारण काम रुका हुआ था। किसान डूब क्षेत्र की दरों पर मुआवजे के लिए तैयार नहीं थे इसलिए अथॉरिटी ने यहां नई दरों पर जमीन खरीद ली। अधिकारियों ने बताया कि जमीन खरीद का यह काम पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।

सीएम योगी ने की थी शुरुआत
हिंडन ब्रिज प्रोजेक्ट की शुरुआत जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। इस प्रोजेक्ट में हिंडन नदी पर 290 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। इसके अलावा नोएडा की ओर 460 मीटर और ग्रेटर नोएडा की ओर 750 मीटर लंबी अप्रोच रोड भी बनाई जाएगी। करीब एक किलोमीटर की इस सड़क को सेक्टर-146-147 के बीच 45 मीटर रोड से जोड़ा जाना है। 45 मीटर रोड की कनेक्टिविटी पहले से ही नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से है। इस तरह नोएडा से जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-147 के सामने एक्सप्रेसवे से उतर कर इस सड़क से सीधे हिंडन पुल होकर एलजी चौक पर निकल जाएगा। यहां से फिर आगे की रोड बनाकर नोएडा अथॉरिटी दूसरे सेक्टर से भी जोड़ेगी। इससे यात्रियों को करीब 10 किलोमीटर से ज्यादा का चक्कर बचेगा। अभी तक एक्सप्रेसवे से परी चौक होते हुए ग्रेटर नोएडा एलीजी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर व गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालकों को लंबा चक्क र लगाना पड़ता है।

परी चौक पर जाम भी लगता है। इसके साथ ही नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 160, 162 में औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा।

साल के अंत तक होगा शुरू
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रवि एनजी ने बताया कि एलजी चौक से नोएडा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण चल रहा है। उम्मीद है कि इस साल के अंत में यह नया रास्ता आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version