World's first weekly chronicle of development news

मां ने ही छोड़ दी थी उसकी जिंदगी की आस

His mother had given up hope of his life.
ब्लिट्ज ब्यूरो

बहादुरगढ़। पेरिस पैरालंपिक गेम्स की चक्क ा फेंक एफ-56 स्पर्धा में बहादुरगढ़ की राधा कालोनी निवासी योगेश कथुनिया ने रजत पदक हासिल किया है। टोक्यो के बाद यह उनका लगातार इसी स्पर्धा में दूसरा रजत पदक है। योगेश के रजत को लेकर उनकी मां मीना देवी ने कहा कि योगेश मेरे लिए किसी हीरो से कम नहीं है।

आठ वर्ष की आयु में जब योगेश कई माह बीमार रहा तो यह भी आशा नहीं थी कि वह जिंदा रहेगा भी या नहीं। मां ने कहा, तीन साल तक व्हीलचेयर पर रहने वाले योगेश से यह आशा तो बिल्कुल भी नहीं थी वो एक दिन लगातार दो पैरालंपिक में रजत पदक हासिल करेगा।

योगेश ने पेरिस में भी रजत पदक जीता है। यह मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है। योगेश ने पदक चाहे कोई भी जीता हो लेकिन मेरे लिए वह किसी गोल्ड से कम नहीं है। भावुक होकर मां मीना देवी ने आगे बताया, 2006 में जब योगेश आठ वर्ष का था, तब पार्क में खेलने गया था। अचानक गिर गया। बाद में पता चला वह पैरालाइज हो गया। अस्पताल लेकर गए तो जांच के बाद डाक्टरों ने बताया कि उसे गिलियन बैरे सिंड्रोम हो गया है। जिंदगी का यह वक्त परिवार के लिए सबसे कठिन था। तीन साल खूब मेहनत की। इस दौरान खुद ही फिजियोथैरेपी सीखी। फिर जब योगेश पैरों पर खड़ा हुआ, तब कुछ उम्मीद जगी।

Exit mobile version