ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अब तक आपने सीआईडी को टीवी पर ही देखा होगा लेकिन अब आप इसमें नौकरी भी कर सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। क्राइम इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) में भर्ती निकली है। यहां होमगार्ड की जॉब के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है। आवेदन ऑफलाइन सीआईडी को भेजना होगा। ऐसे में पता और अन्य डिटेल्स जरूर नोट कर लें।
क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने ये रिक्तियां होमगार्ड कैटेगरी-बी टेक्निकल और अन्य ट्रेड्स के लिए निकाली हैं जिनमें फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर चलाने की नॉलेज भी हो। अभ्यर्थियों का मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना भी जरूरी है।
एज लिमिट की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 मई 2025 के आधार पर की जाएगी। सीआईडी वैकेंसी में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार फॉर्म भरने के योग्य हैं।
पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 160 सेमी और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 150 सेमी होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को मेडिकल रूप से फिट होना भी जरूरी है। नोटिफिकेशन देखें-
CID Home Guard Recruitment 2025 Notification PDF
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन पत्र भेजना होगा। जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म में अटैच करना होगा। पूरी लिस्ट यहां दी गई है।
– • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
– 10वीं की मार्कशीट
– 12वीं की मार्कशीट
•अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र
– निवास प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र
-ड्राइविंग लाइसेंस (एल एमवी/एचएमवी)
-कंप्यूटर सर्टिफिकेट
-पासपोर्ट साइज फोटो (2)
•अन्य तकनीकी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
उम्मीदवारों को किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। एप्लिकेशन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएमटी और स्किल टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों की सैलरी प्रति दिन 710 रुपये के हिसाब से मिलेगी। यह भर्ती आंध्र प्रदेश सीआईडी के लिए जा रही है जिसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बाय हैंड या स्पीड पोस्ट के जरिए अपना आवेदन निर्धारित पते पर भेजना होगा।