Site icon World's first weekly chronicle of development news

पिछले माह ईवी की बिक्री में 55 प्रतिशत का भारी इजाफा

ev
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अच्छी मांग की बदौलत इलेक्टि्रक वाहन (ईवी) की बिक्री इस साल अक्टूबर में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 55.16 प्रतिशत बढ़कर 2,17,803 इकाई हो गई। अक्टूबर 2023 में कुल ईवी बिक्री 1,40,373 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल बिक्री में इलेक्टि्रक दोपहिया वाहनों का बड़ा हिस्सा रहा। इस खण्ड ने इस साल अक्टूबर में साल-दर-साल 85.14 प्रतिशत की तूफानी वृद्धि दर्ज की। एक साल पहले इसी महीने इस खण्ड में बिक्री 75,165 इकाई थीद। इस साल अक्टूबर में यह 1,39,159 इकाई हो गई। दुपहिया ईवी वाहन खण्ड में ओला इलेक्टि्रक, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और एथर एनर्जी इलेक्टि्रक जैसी प्रमुख विनिर्माता कंपनियां कार्यरत हैं।

इलेक्टि्रक यात्री वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स सबसे आगे रही, उसके बाद एमजी मोटर इंडिया दूसरे स्थान पर रही।
फाडा के मासिक वाहन बिक्री आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में इलेक्टि्रक थ्री- व्हीलर बाजार खण्ड में वार्षिक आधार पर बिक्री 17.83 प्रतिशत बढ़ कर 67,171 इकाई रही।

Exit mobile version