Site icon World's first weekly chronicle of development news

मैंने रिजल्ट के बारे में सोचना छोड़ दिया है : सैयामी खेर

I have stopped thinking about the result: Saiyami Kher
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। एक्ट्रेस सैयामी खेर का कहना है कि अब वह अपने काम पर फोकस करती हैं और रिजल्ट की फिक्र नहीं करतीं। अभिनेत्री का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, परिणाम की गारंटी नहीं होती। यह पूछे जाने पर कि वह लगातार आगे बढ़ रही इंडस्ट्री में अपेक्षाओं के दबाव को कैसे मैनेज करती हैं, सैयामी ने कहा, ‘दबाव कभी पूरी तरह से खत्म नहीं होता, लेकिन जब आपका ध्यान रिजल्ट के बजाय काम पर होता है, तो सांस लेना आसान हो जाता है।
मैंने रिजल्ट के बारे में सोचना छोड़ दिया है और प्रक्रिया को महत्व देना शुरू कर दिया है।’ सैयामी ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसी कहानियां पसंद हैं, जो दूसरों को प्रभावित करती हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा आश्चर्य किस बात से होता है? सैयामी ने कहा, मैं फिल्म इंडस्ट्री की अनिश्चितता से हैरान हूं, जहां आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, रिजल्ट की कभी गारंटी नहीं होती। आप किसी चीज में अपना दिल, आत्मा, मेहनत सब कुछ लगा सकते हैं, फिर भी निश्चित नहीं है कि परिणाम क्या होगा लेकिन यही चीज उसे जीवंत और मैजिकल बनाए रखती है और आप लगातार मेहनत करते हैं।

Exit mobile version