Site icon World's first weekly chronicle of development news

छात्र एक सप्ताह नहीं गया स्कूल तो शिक्षक पहुंच जाएंगे घर!

If a student doesn't go to school for a week, the teacher will come to his home!
ब्लिट्ज ब्यूरो

भुवनेश्वर। प्राथमिक शिक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर कोई छात्र एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक स्कूल नहीं जाता है तो स्कूल प्रशासन उनके घर जाकर जानकारी लेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अगर कोई छात्र एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक स्कूल में अनुपस्थित रहता है, तो स्कूल प्रशासन को उसके घर जाकर जानकारी लेनी होगी। यह निर्देश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी ओएससीपीसीआर की गाइडलाइन के बाद जारी किया गया है। एडवाइजरी का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से दूर न रह जाए और उसकी अनुपस्थिति के पीछे के असली कारण सामने आ सकें।
जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, अगर कोई छात्र लगातार एक वीक या उससे ज्यादा समय तक स्कूल नहीं आता है, तो स्कूल के शिक्षक या संबंधित अधिकारी उसके घर जाएंगे। वहां जाकर यह पता लगाया जाएगा कि छात्र स्कूल क्यों नहीं आ रहा है। कारण जानने के बाद, स्कूल प्रशासन को जरूरी सुधारात्मक कदम उठाने होंगे, ताकि छात्र को दोबारा स्कूल से जोड़ा जा सके। इस एडवाइजरी को तुरंत लागू करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट भी दें।

Exit mobile version