Site icon World's first weekly chronicle of development news

मालिक हो तो ऐसा, काम से खुश हुए तो गिफ्ट में दे दी एक करोड़ की घड़ी

If the boss is like this, if he is happy with his work then he gives a watch worth one crore as a gift.
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। कहावत है, किसी का दिल खुश कर दो तो वह आपको कुछ भी भेंट कर देगा। ऐसा ही कुछ किया पंजाब के एक बिजनेसमैन गुरदीप देव बाथ ने। जी हां, वह पंजाब के जीरकपुर में अपनी कोठी या कहें हवेली बनवा रहे थे। ठेकेदार ने उनका काम लगन से किया और समय पर क्वालिटी वर्क डिलीवर किया। बाथ ने जब अपना मकान देखा तो उनका दिल बाग-बाग हो गया। फिर क्या था, उन्होंने ठेकेदार को एक करोड़ रुपये की रोलेक्स घड़ी इनाम में दे दी। इस इनाम की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

कहां बनी है कोठी
एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरदीप देव बाथ पंजाब के जीरकपुर में नौ एकड़ क्षेत्र में अपनी कोठी बनवा रहे थे। इसे कोठी नही, एक छोटा-मोटा किला भी कह सकते हैं। इसे बनाने का जिम्मा रजिंदर सिंह रोपड़ा को दिया गया था। उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी शैली में किले का निर्माण महज दो साल में कर दिया। इस किले को देखते हुए गुरदीप सिंह खिल उठे।

गुरदीप बाथ ने शाहकोट निवासी ठेकेदार रजिंदर सिंह को रोलेक्स एक घड़ी तोहफे में दी। यह घड़ी 18 कैरेट सोने में बनी है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये है, जिसे दुनिया भर के अमीर ही पहन सकते हैं।

दो साल में पूरा कर दिया प्रोजेक्ट
जीरकपुर में गुरदीप सिंह की जो विशाल हवेली का निर्माण किया गया है, उसे बनाने में दो साल लगे। वह भी तब जबकि उसमें 200 से ज़्यादा मज़दूरों ने रोजाना काम किया। गुरदीप का कहना है कि यह सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि भव्यता का प्रतीक है।

इस कालातीत सुंदरता को दर्शाने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि समय पर काम पूरा करने की प्रतिबद्धता और हर पहलू पर ध्यान देने में ठेकेदार ने उन्हें हैरान कर दिया।

कौन हैं आर्किटेक्ट
इस रिपोर्ट के मुताबिक गुरदीप सिंह के इस प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट रणजोध सिंह हैं। इस कोठी में विशाल हॉल, बगीचे और कई वास्तुशिल्प तत्वों को शामिल किया गया है। उनका कहना है कि इतने बड़े और परिष्कृत प्रोजेक्ट पर काम करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक था। उन्होंने कहा कि निर्माण राजस्थानी किलों की आत्मा को समेटे हुए है।

Exit mobile version