Site icon World's first weekly chronicle of development news

3 घंटे से ज्यादा लेट है फ्लाइट तो रद कर दो

Air India
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइंस को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कोहरे के कारण संभावित देरी या रद उड़ानों के बारे में यात्रियों को समय पर जानकारी देने और तीन घंटे से अधिक देरी होने पर उड़ानें रद करने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘यात्री-केंद्रित दृष्टिकोण और यात्री सुरक्षा’ को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर चार में से तीन रनवे पर कैट थ्री आईएलएस सिस्टम सक्रिय कर दिए गए हैं, जो अत्यधिक खराब दृश्यता (विजिबिलिटी) की स्थिति में भी सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है। मंत्री ने यह निर्देश कोहरे से निपटने की तैयारियों की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

खराब मौसम के कारण उड़ानों में देरी
सोमवार को खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और कई उड़ानें देरी से चलीं। इसे देखते हुए मंत्रालय ने यह फैसला लिया। मंत्रालय के बयान के अनुसार, सभी एयरलाइंस ने डीजीसीए के निर्देशों के अनुसार कैट थ्री आईएलएस सिस्टम से लैस विमान और प्रशिक्षित पायलटों को दिल्ली और अन्य कोहरे प्रभावित हवाई अड्डों पर तैनात करने की पुष्टि की है। कैट थ्री आईएलएस प्रशिक्षण प्राप्त पायलटों को बेहद कम दृश्यता में विमान के टेकऑफ और लैंडिंग की अनुमति होती है।

यात्री सुविधा के निर्देश
मंत्री ने हवाई अड्डे के ऑपरेटरों को प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया, ताकि यात्रियों को वास्तविक समय में दृश्यता की जानकारी मिल सके। इसके अलावा, ‘फॉलो मी’ वाहनों की संख्या बढ़ाने को भी कहा गया, ताकि कम दृश्यता के दौरान विमानों को सही दिशा दी जा सके। मंत्रालय के बयान में कहा गया, एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों की सही संपर्क जानकारी दर्ज हो। अगर उड़ान तीन घंटे से अधिक देर से है, तो उसे रद्द कर दिया जाए। मंत्री ने सभी चेक-इन काउंटरों को पूरी क्षमता से संचालित करने और डीजीसीए के दिशा-निर्देशों का पालन कर यात्रियों को समय पर सूचित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Exit mobile version