ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की समस्या आने पर अब विमानों को वाराणसी या लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट करने की जरूरत नही होगी। विमानों को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा सकेगा। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) और डीवीओआर (डापलर वेरी ओमनी रेंज) सिस्टम के इंस्टाल से हो जाने से ऐसा हो सकेगा। इससे यहां किसी भी समय अनशेड्यूल फ्लाइट भी लैंड कराई जा सकेगी।
वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट किसी भी प्रकार की दिक्क त होने पर विमानों को या तो वाराणसी या फिर लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ता है। इससे समय तो अधिक लगता ही है, साथ ही यात्रियों को गोरखपुर तक आने में काफी दिक्क तों का सामना करना पड़ता है।
कुशीनगर एयरपोर्ट पर डीवीओआर सिस्टम इन्स्टॉल होने के बाद अब कुशीनगर का अपना एयररूट होगा और आसमान में उड़ रहे विमान में बैठे पायलट कुशीनगर एयरपोर्ट को सीधे देख सकेंगे। जरूरत पड़ने पर बातचीत का आदान-प्रदान भी कर सकेंगे। अभी तक कुशीनगर एयरपोर्ट पर डीवीओआर सिस्टम नहीं लगा था। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गोरखपुर एयरपोर्ट से लिंक कर इसे संचालित किया जा रहा था। अब कुशीनगर एयरपोर्ट पर आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। जल्द ही सभी इंस्ट्रूमेंट लगाकर इसे भी पूरा हो जाएगा।

