Site icon World's first weekly chronicle of development news

आईआईटी का घट रहा रुतबा

IIT's status is declining
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। आईआईटी-बॉम्बे में साल 2024 के लिए प्लेसमेंट खत्म हो गए हैं। इस साल औसत पैकेज 23.5 लाख रुपये रहा। यह पिछले साल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है। पिछले साल औसत पैकेज 21.8 लाख रुपये था। लेकिन, इस साल कुछ छात्रों को 4 लाख रुपये सालाना तक के कम पैकेज भी मिले हैं। इससे शिक्षा जगत में चिंता बढ़ गई है।

इस साल 10 छात्रों को 4 लाख से 6 लाख रुपये सालाना के बीच नौकरी मिली है। औसत सैलरी में 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद पिछले साल के मुकाबले इस साल कैंपस प्लेसमेंट के जरिए कम छात्रों को नौकरी मिली है। आईआईटी-बॉम्बे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल प्लेसमेंट का प्रतिशत 75 फीसदी से ज्यादा नहीं रहा। यानी कुल मिलाकर प्लेसमेंट आसान नहीं था।

775 छात्रों को भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी
123 कंपनियों ने कुल 558 नौकरियों के लिए 20 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज ऑफर किए। वहीं, 230 नौकरियों के लिए 16.75 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये सालाना तक के पैकेज ऑफर किए गए। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस साल आईआईटी बॉम्बे से भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या में 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

– 25 प्रतिशत की तो प्लेसमेंट ही नहीं हुई
– इस साल औसत पैकेज 23.5 लाख का रहा

अकैडमिक सेशन 2023-24 के लिए आईआईटी बॉम्बे प्लेसमेंट के दोनों चरणों में 78 अंतरराष्ट्रीय ऑफर स्वीकार किए गए। जबकि इस ड्राइव के दौरान 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष से अधिक के 22 ऑफर स्वीकार किए गए। 622 छात्रों को भारतीय कंपनियों में नौकरियां मिली हैं। प्लेसमेंट सीजन का दूसरा चरण धीमी गति से शुरू हुआ था। लेकिन, अप्रैल के बाद इसमें तेजी आई। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस चरण के दौरान लगभग 300 नौकरी के ऑफर मिले थे।

75 प्रतिशत छात्रों को कैंपस ड्राइव से मिली नौकरी
सूत्र ने बताया, ‘हमें दूसरे चरण में 300 से ज्यादा नौकरी के ऑफर मिले। साथ ही, जहां 75 प्रतिशत छात्रों को कैंपस ड्राइव के माध्यम से नौकरी मिली, वहीं अन्य 15 प्रतिशत छात्रों को खुद नौकरियां मिल गईं ं।’
543 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया
प्लेसमेंट के लिए 543 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 388 कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं और 364 कंपनियों ने नौकरी के प्रस्ताव दिए।

Exit mobile version