Site icon World's first weekly chronicle of development news

एआई से अवैध धर्मांतरण रैकेट की जड़ खोदी जाएगी

Illegal conversion racket to be rooted out with AI
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय अनुदानित धर्मांतरण रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रदेश में अवैध तरीके से चलने वाले धर्मांतरण रैकेट पर बड़े एक्शन की भी तैयारी है। इसके लिए यूपी पुलिस को आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल का निर्देश दिया गया है।
सीएम योगी ने कहा है कि ऐसे गिरोहों के खात्मे के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), वित्तीय ट्रेल, तकनीकी विश्लेषण और आधुनिक संसाधनों का प्रभावी व सशक्त उपयोग किया जाए। उन्होंने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए कि धर्मांतरण कराने वाले गिरोहों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाए और इनमें संलिप्त नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद किया जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस मंथन के समापन अवसर पर पदक अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पिछले तीन वर्षों में मुख्यमंत्री पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए पुलिस को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक और तकनीकी रूप से सशक्त होने पर जोर दिया।
सीमा सुरक्षा पर बड़ा निर्देश
सीएम ने सीमा सुरक्षा और आतंकी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से उत्पन्न हो रही आतंकी गतिविधियों के नए आयामों का गहन विश्लेषण करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने सीमा निगरानी और सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ, अवैध गतिविधि और आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।
डेडिकेटेड साइबर मुख्यालय बनेगा
साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक डेडिकेटेड साइबर मुख्यालय स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध, डार्कवेब, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल माध्यमों से फैल रहे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष तकनीकी ढांचे और प्रशिक्षित मानव संसाधन की जरूरत है।
अराजक तत्वों पर सख्ती के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अराजक तत्वों और असामाजिक गतिविधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और दुष्प्रचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी पोस्ट का तत्काल संज्ञान लिया जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जाति व धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाए।
नेटवर्क को करेंगे ध्वस्त
सीएम योगी ने यह भी कहा कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग महापुरुषों के नाम का दुरुपयोग कर नए-नए संगठन बनाकर समाज में तनाव और अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों की पृष्ठभूमि की गहन जांच कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में पारदर्शिता और संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप होनी चाहिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बल से आह्वान किया कि बदलते समय के साथ अपराध के नए तरीकों को समझते हुए तकनीक, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ काम किया जाए। इससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सकेगा।

Exit mobile version