Site icon World's first weekly chronicle of development news

गुजरात में कारोबारी ने पूरे गांव का कर्ज चुकाया

In Gujarat, a businessman paid off the debt of an entire village.
ब्लिट्ज ब्यूरो

अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले के रहने वाले एक कारोबारी ने अपने पूरे गांव को कर्जमुक्त बना दिया। सावरकुंडला तहसील के जीरा गांव के निवासी बाबूभाई जीरावाला ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का पिछले 30 सालों का कर्ज चुका दिया। इसके लिए उन्होंने 90 लाख रुपए दान किए। उनकी इस मदद से गांव के सभी किसान कर्जमुक्त हो गए हैं।
1995 से बैंक के ऋण का मामला लंबित था
इस बारे में बाबूभाई जीरावाला ने बताया- हमारे गांव में जीरा सेवा सहकारी मंडल को लेकर 1995 से एक बड़ा विवाद चल रहा था। इस समिति के तत्कालीन प्रशासकों ने किसानों के नाम पर फर्जी ऋण लिए थे। इतने सालों में कर्ज कई गुना तक बढ़ गया था।
किसानों को सरकार से मिलने वाली सहायता, ऋण और अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था। गांव के किसानों को बैंक कोई लोन नहीं देती थी। लोन न मिलने से किसान परेशान थे। कर्ज के चलते जमीनों का बंटवारा तक नहीं हो पा रहा था। इसलिए मेरी माता की इच्छा थी कि उनके पास जो गहने हैं, उसे बेचकर गांव के किसानों का कर्ज चुका दिया जाए।
मैं ओर मेरे भाई बैंक अधिकारियों से मुलाकात की और इच्छा जताई तो बैंक के अधिकारियों ने भी नो कर्ज सर्टिफिकेट देने में सहयोग किया।
गांव के किसानों पर कुल 89,89,209 लाख रुपए का कर्ज था। वह हमने भर दिया और बैंक से किसानों के नाम नो कर्ज सर्टिफिकेट लेकर सभी किसानों को दे दिए हैं। मैं ओर मेरा परिवार खुश है कि हमने मां की इच्छा पूरी की और मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
गांव का माहौल उस समय भावुक हो गया जब सभी 299 किसानों को उनके ‘नो ड्यू सर्टिफिकेट’ दिए गए। किसानों की आंखों में सदियों पुराने बोझ से मुक्ति पाकर खुशी के आंसू थे। किसानों ने जीराभाई को आशीर्वाद दिया। इस दृश्य ने साबित कर दिया कि जब धन का उपयोग मानवता के लिए किया जाता है, तो उसका मूल्य कई गुना बढ़ जाता है।

Exit mobile version