Site icon World's first weekly chronicle of development news

ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान के 9 से 10 फाइटर जेट नष्ट किए

In Operation Sindoor, we destroyed 9 to 10 Pakistani fighter jets
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान के 9 से 10 फाइटर जेट नष्ट किए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत के जेट गिराने के दावे सिर्फ मनोहर कहानियां जैसे हैं। अगर उनके पास कोई सबूत हैं तो दिखाएं। भारत ने उनके नौ से दस फाइटर जेट तबाह किए हैं, जिसमें एफ16 और जे17 भी शामिल हैं।
एपी सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर घुसकर हमला किया। पहलगाम अटैक के बाद हमने तय किया कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी ही होगी। सेना को खुली छूट दी गई थी। हमने सटीकता से हमला किया। बाद में पाकिस्तान खुद युद्धविराम के लिए आगे आया।
यह दूसरी बार है, जब एयरफोर्स चीफ ने पाकिस्तान के हुए नुकसान की जानकारी दी। इससे पहले 9 अगस्त को उन्होंने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान गिराए गए थे। इसके अलावा एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया। यह सतह से हवा में टारगेट हिटिंग का अभी तक का रिकॉर्ड है।
स्पीच की प्रमुख बातें
पाक के दावों पर मैं बात क्यों करूं: अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने हमारे (भारत) जेट मार गिराए हैं, तो उन्हें सोचने दीजिए। मैं इसके बारे में बात क्यों करूं? आज भी, मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि उन्हें पता करने दीजिए। क्या आपने एक भी तस्वीर देखी है जहां हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई टक्क र लगी हो, कोई हैंगर तबाह हुआ हो, या ऐसा कुछ?
ये उनकी मनोहर कहानियां हैं। हमने उन्हें उनकी जगहों की इतनी सारी तस्वीरें दिखाईं लेकिन, वे हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए। ये उनकी ‘मनोहर कहानियां’ है। उन्हें खुश रहने दीजिए, आखिरकार, उन्हें भी अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने लोगों को कुछ तो दिखाना ही है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
जहां तक पाकिस्तान के नुकसान का सवाल है, हमने बड़ी संख्या में उनके हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया। इन हमलों के कारण, कम से कम चार स्थानों पर रडार, दो स्थानों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो जगह पर रनवे क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा तीन हैंगर भी नष्ट किए।

Exit mobile version