Site icon World's first weekly chronicle of development news

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान, रुतुराज कप्तान

India A team announced for Australia tour, Ruturaj captain
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को मिली है। 31 अक्टूबर से इस दौरे की शुरुआत होगी।

इस दौरे पर इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी होगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से होगा। पर्थ के वाका के मैदान पर यह मुकाबला 15 से 17 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 22 नवंबर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम पर खेला जाएगा।

4 टेस्ट क्रिकेटर को भी जगह
इस दौरे पर भारत के लिए टेस्ट मैच खेले 4 क्रिकेटर को ए टीम में शामिल किया गया है। इसमें देवदत्त पडिक्क ल के साथ ईशान किशन, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी शामिल हैं। अभी ये तीनों खिलाड़ी टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करके ये खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे।

टीम में ईशान किशन के अलावा बंगाल के विकेटकीपर अभिषेक पोरल को जगह मिली है। वहीं स्पिन गेंदबाज के रूप में तनुष कोटियान के साथ मानव सुधार हैं। तनुष ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्हें भारतीय टीम का भविष्य भी माना जा रहा है।
भारतीय टीम को अगले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाकर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इससे पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।

इंडिया ए की टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्क ल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान।

Exit mobile version