Site icon World's first weekly chronicle of development news

भारत व ब्राजील आ रहे और नजदीक

India and Brazil are getting closer
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बाद से ब्रिक्स देशों के बीच करीबी देखने को मिल रही है। इस क्रम में भारत और ब्राजील के बीच भी करीबी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने ब्राजीलियाई समकक्ष सेल्सो लुइस नून्स अमोरिम से मुलाकात की। जिस तरह से भारत और ब्राजील के रिश्तों में गर्मजोशी देखने को मिल रही है, यह ट्रंप के लिए बड़ा संदेश है। भारत और ब्राजील ने रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा, दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। अमोरिम के साथ ब्राजील के वरिष्ठ अधिकारियों और सलाहकारों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था।
विदेश मंत्री से भी मुलाकात
बाद में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमोरिम से मुलाकात की। बैठक की डिटेल शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली में ब्राज़ील के राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेल्सो अमोरिम से मिलकर खुशी हुई। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य और हमारे रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने के अवसरों पर उपयोगी बातचीत हुई।
एनएसए और अमोरिम ने स्वास्थ्य एवं फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ नवंबर में ब्राजील द्वारा आयोजित ब्रिक्स, आईबीएसए और कॉप 30 जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भी चर्चा की।
भारत के संबंध में ब्राज़ीलियाई राष्ट्रपति के एजेंडे में रक्षा साझेदारी का विस्तार, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण और स्वास्थ्य साझेदारी को व्यापक बनाना प्रमुखता से शामिल है।

Exit mobile version