Site icon World's first weekly chronicle of development news

एशियाई महिला टेटे में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीता मेडल

India created history in Asian Women's Tete, won medal for the first time
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में इतिहास रच दिया है। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और आयहिका मुखर्जी की तिकड़ी ने वह कमाल कर दिखाया जो आज से पहले कोई भारतीय महिला टीम नहीं कर पाई। भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

भारतीय टीम सेमीफाइनल में जापान का सामना करने उतरी। यहां उसे 3-1 से हार मिली। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका ब्रॉन्ज मेडल पक्क ा हो गया था। टीम ने क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया को हराकर अपना मेडल पक्क ा किया था।

सेमीफाइनल मैच में सबसे पहले आयहिका मुखर्जी उतरीं। उन्हें जापान की मीवा हारिमोटो ने 3-2 से मात दी। इसके बाद मनिका बत्रा ने सतसूकी ओडो को 3-0 से मात देकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि मनिका बत्रा रिवर्स सिंगल में हरिमोटो से 1-3 से हार गईं। सुतिर्था मुखर्जी भी अपना मुकाबला 3-0 से हारीं। भारत यह मैच 1-3 से हार गया।

इससे पहले भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ कोरिया को 3-2 से हराया और टॉप-4 में जगह बनाते हुए पदक पक्क ा किया था। इस जीत में अयहिका मुखर्जी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में अपने दोनों मुकाबले जीते। दुनिया की 92 रैंक वाली आयहिका ने पहले मैच में वर्ल्ड नंबर-8 शिन युबिन और फिर दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी जियोन जिही को हराया।

– मनिका , श्रीजा, आयहिका की तिकड़ी का कमाल
– दक्षिण कोरिया को हरा कर चौंकाया था
Exit mobile version