Site icon World's first weekly chronicle of development news

भारत को मिला नया ‘नीरज चोपड़ा’, टारगेट 90 मीटर; निगाह लॉस एंजेल्स पर

India gets new 'Neeraj Chopra', target is 90 meters; eyes on los angeles
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। बागपत के 25 साल के भाला फेंकने वाले खिलाड़ी सचिन यादव की कुछ दिन पहले तक कोई ख़ास पहचान नहीं थी पर दिल्ली में 73वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 84.21 मीटर भाला फेंक कर उन्होंने जो नया रिकार्ड बनाया; उससे सचिन यादव की चर्चा अब हर जगह हो रही है। प्रशंसक कहने लगे हैं कि भारत को नया ‘नीरज चोपड़ा’ मिल गया है।

भाला फेंकने वाले खिलाड़ी सचिन यादव ने इस साल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 84.21 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर कर जीत दर्ज की। इस थ्रो ने यादव को भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ियों की सूची में छठा स्थान दिलाया है। दो बार ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (89.94 मीटर) सूची में टॉप पर हैं इसके बाद एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना (87.54 मीटर), शिवपाल सिंह (86.23 मीटर), दविंदर कांग (84.57 मीटर) और डीपी मनु (84.35 मीटर) मौजूद हैं।

-जैवलिन थ्रो में बनाया नया रिकॉर्ड

सचिन ने पुलिस चैंपियनशिप का 30 साल पुराना सतबीर सिंह का रिकॉर्ड (1994 में 79.68 मी. का रिकॉर्ड) भी तोड़ दिया। बागपत के इस कांस्टेबल के थ्रो को देखने के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अचानक पुलिस के आला अधिकारी समेत दर्शकों की भीड़ लग गई थी। रिकॉर्ड बनाने के बाद सचिन ने कहा, मेरा टारगेट 90 मीटर है। मुझे सिर्फ़ 90 मीटर भाला फेंकना है बस। मेरी नज़र लॉस एंजेल्स के पोडियम पर है। उन्होंने कहा कि वो नीरज चोपड़ा की तकनीक, स्टाइल और पर्सनैलिटी से बेहद प्रभावित हैं। उनके जैसा ही बनना चाहते हैं। सचिन के कोच नवल और संदीप स्टैंड से लगातार सचिन को नसीहत देते भी नज़र आए।

धोनी और अमिताभ बच्चन के फैन हैं सचिन
बड़ी बात ये है कि सचिन ने अबतक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है पर वो आत्मविश्वास से लबरेज नजर आते हैं। सचिन बिग- बी अमिताभ बच्चन से एक इंच लंबे हैं। वो पहले क्रिकेट खेलते थे और एमएस धोनी के ज़बरदस्त फ़ैन हैं।

Exit mobile version