Site icon World's first weekly chronicle of development news

भारत की इजरायल के साथ कृषि व खाद्य क्षेत्र की बड़ी डील

India signs major agriculture and food deal with Israel
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत ने इजरायल के साथ बड़ी डील की है। दोनों ने खेती-किसानी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इजरायल की यात्रा पर थे। वहां उन्होंने इजरायल के कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी दिचर से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने खेती-बाड़ी में सहयोग को और बढ़ाने के बारे में विस्तार से बात की।
डील में किस चीज पर बनी बात
मंत्रालय ने बताया कि गोयल ने अपनी यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। इन मुलाकातों में खेती, टेक्नोलॉजी, नई खोजों और व्यापार जैसे क्षेत्रों में साझेदारी पर चर्चा हुई। गोयल ने यह भी बताया था कि भारत और इजरायल ने एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने के लिए जरूरी कागजात पर दस्तखत किए हैं।
इस समझौते के कागजात में कई अहम बातें शामिल हैं। जैसे दोनों देशों के बीच सामानों के आने-जाने पर लगने वाले टैक्स (टैरिफ) और दूसरी रुकावटों (नॉन-टैरिफ बैरियर) को हटाना। साथ ही निवेश को आसान बनाना, नई टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान करना, कस्टम की प्रक्रिया को सरल बनाना और सेवाओं के व्यापार के नियमों को आसान बनाना भी इसमें शामिल है।
इन क्षेत्रों में एंट्री रहेगी बैन!
केंद्रीय मंत्री गोयल ने यह भी बताया कि इजरायल डेयरी उत्पाद, चावल, गेहूं और चीनी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारत के बाजार में प्रवेश नहीं मांगेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत के साथ डील के दौरान डेयरी सेक्टर में एंट्री की मांग की थी लेकिन कुछ आपत्तियों के बाद भारत ने ट्रंप से मना कर दिया था। इसके बाद ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगा दिया था।
इस मामले में इजरायल बड़ा साझेदार
इजरायल को टेक्नोलॉजी के मामले में भारत का एक खास साझेदार माना जाता है। हालांकि, दोनों देशों के बीच व्यापार की मात्रा अभी ज्यादा नहीं है। साल 2024-25 में भारत से इजरायल को होने वाला निर्यात 52% घटकर 2.1 अरब डॉलर रह गया, जबकि आयात 26% घटकर 1.5 अरब डॉलर हो गया।

Exit mobile version