Site icon World's first weekly chronicle of development news

भारत ने अमेरिका के साथ की बड़ी रक्षा डील

India signs major defence deal with America

आस्था भट्टाचार्य
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच एक और बड़ी रक्षा साझेदारी हुई है। भारत ने अमेरिका के साथ नौसेना के 24 ‘सीहॉक’ हेलीकॉप्टर बेड़े के लिए पांच वर्ष हेतु सतत समर्थन के उद्देश्य से 7,995 करोड़ रुपये का सौदा किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस अनुबंध के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित एमएच-6 आर हेलीकॉप्टरों के लिए फॉलो-ऑन सप्लाई और फॉलो-ऑन सपोर्ट पैकेज शामिल है।
यह समझौता अमेरिकी विदेशी सैन्य बिक्री (एफएमएस) कार्यक्रम के तहत पत्र ऑफर एंड एक्सेप्टेंस (एलओए) के माध्यम से हस्ताक्षरित हुआ। मंत्रालय के अनुसार, यह पैकेज पुर्जों, सहायक उपकरणों, उत्पाद समर्थन, प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और पुर्जों की मरम्मत जैसे प्रावधानों को कवर करता है। इससे हेलीकॉप्टरों की परिचालन उपलब्धता और रखरखाव में उल्लेखनीय सुधार होगा। एमएच-60आर, ब्लैकहॉक का समुद्री संस्करण, सभी मौसमों में काम करने वाला बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर है, जो एंटी-सबमरीन वारफेयर और एंटी-सर्फेस वारफेयर क्षमताओं से लैस है।
2020 में भी हुआ था 15 हजार करोड़
से अधिक का रक्षा समझौता
भारत ने इससे पहले फरवरी 2020 में 24 एम एच-60 आर हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए 15,157 करोड़ रुपये का मूल समझौता किया था। पहले तीन हेलीकॉप्टर 2021 में सौंपे गए थे, और पूरी बेड़ा आईएनएएस 334 स्क्वाड्रन के रूप में मार्च 2024 में कोच्चि के आईएनएस गरुड़ पर तैनात हुआ। मंत्रालय ने कहा कि यह सौदा दीर्घकालिक क्षमता निर्माण सुनिश्चित करेगा और अमेरिकी सरकार पर निर्भरता कम करेगा, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप है। इससे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों और अन्य भारतीय फर्मों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों व सेवाओं का विकास होगा। मध्यवर्ती स्तर के पुर्जा मरम्मत और आवधिक रखरखाव सुविधाओं का भारत में विकास भी शामिल है।
इस सौदे से नौसेना को हेलीकॉप्टरों को फैले हुए स्थानों और जहाजों से संचालित करने की क्षमता मिलेगी, जिससे प्राथमिक व द्वितीयक मिशनों में इष्टतम प्रदर्शन सुनिश्चित होगा। यह भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने वाला कदम है, जो समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देगा।

Exit mobile version