Site icon World's first weekly chronicle of development news

इंडियन नेवी समंदर में उतारेगी 4 तैरते ‘शहर’

Indian Navy to launch 4 floating 'cities'
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने अब समंदर की लहरों पर अपनी धाक जमाने के लिए एक बहुत बड़ा मास्टरप्लान तैयार किया है। अब तक भारत सिर्फ हिंद महासागर की सुरक्षा की बात करता था, लेकिन अब हमारी नौसेना की नजरें सात समंदर पार तक हैं। इस महाशक्तिशाली सपने को पूरा करने के लिए नौसेना ने सरकार को संकेत दिया है कि उसे दो नहीं, बल्कि पूरे चार एयरक्राफ्ट कैरियर यानी विमान वाहक पोत की जरूरत है। हिंद महासागर में भारत का दबदबा हमेशा से रहा है, लेकिन बदलती वैश्विक राजनीति और चीन की बढ़ती समुद्री ताकत ने भारत को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है।
आईडीआरडब्ल्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने महसूस किया है कि अगर भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरना है, तो हमें अपनी सीमाओं से बहुत दूर जाकर भी अपनी ताकत दिखाने की क्षमता विकसित करनी होगी। वर्तमान में भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर-आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत हैं। इनमें से एक अक्सर मरम्मत या मेंटेनेंस के लिए डॉकयार्ड में रहता है, जिससे सक्रिय रूप से सिर्फ एक ही उपलब्ध होता है।
ऐसे में, नौसेना का मानना है कि भारत के पास कम से कम तीन कैरियर हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहने चाहिए, जिसका मतलब है कि कुल बेड़े में चार कैरियर होने ही चाहिए। यह मांग ऐसे समय में आई है जब चीन तेजी से अपने विमान वाहक पोतों की संख्या बढ़ा रहा है और हिंद महासागर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

Exit mobile version