Site icon World's first weekly chronicle of development news

जिम्स में खुला देश का पहला एआई क्लीनिक

India's first AI clinic opens at JIMS
ब्लिट्ज ब्यूरो

नोएडा। भारत सरकार के अतिरिक्त महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (एडीजीएचएस) की ओर से जिम्स में देश के पहले एआई क्लीनिक का ऑनलाइन उद्घाटन किया। कार्यक्रम में देश-विदेश से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें डॉक्टर, एआई स्टार्टअप्स, शोधकर्ता, नीति निर्माता और शिक्षाविद शामिल रहे।

यह क्लीनिक जिम्स में संचालित इंक्यूबेशन सेंटर में स्थापित किया गया है। जिम्स के सेंटर फॉर मेडिकल इनोवेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि यह एआई क्लीनिक उत्तर प्रदेश के पहले सार्वजनिक अस्पताल आधारित मेडिकल इनक्यूबेटर सेंटर के माध्यम से शुरू किया गया है। यह सरकारी अस्पताल के भीतर स्थापित भारत का पहला एआई क्लीनिक बन गया है। इसका उद्देश्य एआई आधारित हेल्थकेयर स्टार्टअप्स को वास्तविक क्लिनिकल वातावरण में समाधान विकसित, परीक्षण और सत्यापित करने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य एआई इनोवेशन और पब्लिक हेल्थकेयर में वास्तविक क्लिनिकल वैलिडेशन के बीच मौजूद अंतर को कम करना है।

Exit mobile version