Site icon World's first weekly chronicle of development news

तीसरे सप्ताह भी बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

dolar
संदीप सक्सेना

नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर भारत को लगातार तीसरे सप्ताह खुशखबरी मिली। बीते 7 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार 7.6 अरब डॉलर बढ़ा है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें 1.1 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। उधर, अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से गिरावट हुई है।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 7 फरवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 7.654 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार अब बढ़ कर 638.261 अरब डॉलर तक चला गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 बिलियन डॉलर के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।

एफसीए में खूब बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों में खासी बढ़ोतरी हुई है। आलोच्य सप्ताह के दौरान अपने फारेन करेंसी एसेट (एफसीए) में 6.422 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर 544.106 अरब डॉलर तक चला गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (एफसीए) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 7 फरवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार में 1.315 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर 72.208 बिलियन पर पहुंच गया है।

एसडीआर में कमी
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में मामूली कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 11 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 17.878 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 71 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 4.069 बिलियन का रह गया है।

पाकिस्तान का फिर घटा भंडार
अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते 7 फरवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भी वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 181.5 मिलियन डॉलर की कमी देखी गई है। इसी के साथ अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार घट कर 15.862 बिलियन डॉलर का रह गया है।

Exit mobile version