World's first weekly chronicle of development news

रिकार्ड हाई पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

dolar
मनोज जैन

नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर भारत एक बार फिर से रिकार्ड हाई पर पहुंच गया है। बीते 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें 7.02 अरब डालर की शानदार बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अपना भंडार अब बढ़ कर 681.68 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। यह भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।

इससे पहले, बीते 16 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान भी भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.54 अरब डालर की बढ़ोतरी हुई थी इससे पहले 16 अगस्त 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना भंडार 4.546 अरब डालर बढ़ कर 674.66 अरब डॉलर हो गया था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों में भी उत्साहजनक बढ़ोतरी हुई है।

उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
बीते सप्ताह देश का गोल्ड रिजर्व भी बढ़ गया है। 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार में 893 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

एसडीआर भी बढ़ गया
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार में भी बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर 118 मिलियन डॉलर बढ़ कर 18.459 बिलियन डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास रखे हुए देश के मुद्रा भंडार में मामूली 30 मिलियन डॉलर के बराबर की बढ़ोतरी हुई है।

Exit mobile version