Site icon World's first weekly chronicle of development news

भारत के राफेल ने चीनी जासूसी गुब्बारे जैसे लक्ष्य को मार गिराया

India's Rafale shoots down target like Chinese spy balloon
सिंधु झा

भारतीय वायुसेना ने हाल ही में पूर्वी मोर्चे पर 55,000 से अधिक फीट की ऊंचाई पर चीनी जासूसी गुब्बारे जैसे लक्ष्यों को मार गिराने की अपनी क्षमता साबित की है। मालूम हो कि 2023 की शुरुआत में, अमेरिकी सरकार ने समुद्र के ऊपर एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के लिए पांचवीं पीढ़ी के एफ -22 रैप्टर फाइटर जेट का इस्तेमाल किया था। भारतीय वायुसेना ऐसे गुब्बारों से उत्पन्न चुनौती से निपटने के मुद्दे पर चर्चा कर रही थी जो बहुत ऊंचाई पर उड़ते हैं। पिछले साल अमेरिकी वायु सेना के साथ भी चर्चा की थी।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने कुछ महीने पहले पूर्वी वायु कमान के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में एक चीनी जासूसी गुब्बारे जैसे लक्ष्य को मार गिराने के लिए राफेल फाइटर जेट का इस्तेमाल किया था।

भारतीय वायुसेना ने चीनी जासूसी गुब्बारे की तुलना में आकार में अपेक्षाकृत छोटे गुब्बारे का इस्तेमाल किया, जिसे अमेरिकी वायु सेना ने मार गिराया था। उन्होंने कहा कि गुब्बारे को कुछ पेलोड बांधकर हवा में छोड़ा गया और फिर 55,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर एक इन्वेंट्री मिसाइल का उपयोग करके इसे मार गिराया गया। वायुसेना ने अपनी क्षमता तब साबित की जब वर्तमान प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के तौर पर समग्र संचालन के प्रभारी थे और वर्तमान वाइस चीफ एयर मार्शल एसपी धारकर पूर्वी एयर कमांडर थे। तत्कालीन महानिदेशक एयर ऑपरेशन एयर मार्शल सूरत सिंह अब पूर्वी एयर कमांडर हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीप में भी दिखा था
2023 की शुरुआत में, अमेरिकी वायुसेना के एफ -22 ने दक्षिण कैरोलिना के तट पर एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया जो कई दिनों तक उत्तरी अमेरिका में घूमता रहा। भारत में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर भी इसी तरह का गुब्बारा देखा गया था और माना जाता है कि इन गुब्बारों का इस्तेमाल बड़े इलाके में निगरानी के लिए किया जाता है। चीनी जासूसी गुब्बारों में स्टीयरिंग मैकेनिज्म होता है और इनका इस्तेमाल अपने हित वाले क्षेत्रों में स्थिर रहने के लिए किया जा सकता है।

Exit mobile version