Site icon World's first weekly chronicle of development news

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल में भारत का रिकॉर्ड प्रदर्शन

India's record performance in the World Boxing Cup final
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में भारत ने 9 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने कुल 9 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते। आखिरी दिन भारतीय महिलाओं का जलवा रहा। कुल 9 गोल्ड में से 7 महिला खिलाड़ियों ने जीते।
मीनाक्षी (48 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) और नूपुर (80+ किग्रा) ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीते। खास बात यह कि ये सभी वेट कैटेगरी 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में शामिल हैं।
मीनाक्षी ने एशियन चैंपियन को हराया
मीनाक्षी ने एशियन चैंपियन फरजोना फोजिलोवा को एकतरफा 5-0 से हराया। प्रीति ने इटली की मेडलिस्ट सिरिन चर्राबी को 5-0 से मात दी। अरुंधति ने उज्बेकिस्तान की अजीजा जोकिरोवा पर 5-0 से जीत दर्ज की। वहीं, नूपुर ने सोटिम्बोएवा ओल्टिनोय को 3-2 से हराया। शाम के सेशन में जैस्मिन लंबोरिया ने पेरिस ओलिंपिक मेडलिस्ट वू शिह यी को 4-1 से हराकर उलटफेर किया। निखत जरीन ने ताइवान की गुओ यी जुआन को 5-0 और परवीन ने जापान की तागुची को 3-2 से हराया।
पुरुष कैटेगरी में सचिन व हितेश ने गोल्ड जीता पुरुष कैटेगरी में सचिन (60 किग्रा) और हितेश (70 किग्रा) ने भारत को दो गोल्ड दिलाए। सचिन ने किर्गिस्तान के सेइतबेक को क्लीन बॉक्सिंग से 5-0 से हराया, जबकि हितेश ने कजाखस्तान के मुर्सल को 3-2 से मात दी।

Exit mobile version