Site icon World's first weekly chronicle of development news

बरेली में 300 एकड़ जमीन पर विकसित होगी इंडस्टि्रयल टाउनशिप

Industrial township to be developed on 300 acres of land in Bareilly
ब्लिट्ज ब्यूरो

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) गांव रहपुरा जागीर में 300 एकड़ भूमि पर प्रदेश की पहली इंडस्टि्रयल टाउनशिप विकसित करेगा। इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। शहरवासियों को इसी माह रामायण वाटिका की भी सौगात मिलेगी। सीएम योगी इसे जनता को समर्पित करेंगे। रामायण के प्रसंगों पर आधारित इस वाटिका में श्रीराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा लगी है। पीलीभीत रोड पर नई टाउनशिप का तोहफा भी लोगों को मिलेगा।

बीडीए ने इंडस्टि्रयल टाउनशिप को लॉजिस्टिक हब, ट्रांसपोर्टनगर, वेयर हाउस और इंडस्टि्रयल एरिया, चार जोन में बांटा है। जोन एक में शामिल लॉजिस्टिक हब के लिए 125 हेक्टेयर भूमि रहपुरा चौधरी में ली जाएगी। इसमें अलग-अलग आकार के भूखंड होंगे। जोन दो में वेयर हाउस, तीन में ट्रांसपोर्टनगर व चार में इंडस्टि्रयल एरिया को रखा गया है। इनमें भी 750 से लेकर 10 हजार वर्गमीटर तक के प्लॉट होंगे। इंडस्टि्रयल टाउनशिप में उद्योग के साथ लोगों के रहने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि लोग काम और अपने जीवन को एक ही जगह पर संतुलित कर सकें।

टाउनशिप में होंगी ये सुविधाएं
टाउनशिप में ईटीपी, एसटीपी, ई-चार्जिंग स्टेशन, कॉमन पार्किंग एरिया, पेट्रोल-सीएनजी पंप, सीयूजीएल गैस लाइन, कैफेटेरिया, बैंक व पोस्ट ऑफिस, फायर स्टेशन, मेडिकल फैसिलिटी सेंटर, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम आदि होगा। पीलीभीत रोड किनारे 700 एकड़ पर बीडीए नई टाउनशिप विकसित कर रहा है। इंडस्टि्रयल टाउनशिप फेस-2 के लिए भी प्राधिकरण की ओर से 300 एकड़ जमीन देखी जा रही है।

कन्वेंशन सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रुद्रावनम व नाथ म्यूजियम की भी मिलेगी सौगात
तीन माह में कन्वेंशन सेंटर व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का तोहफा शहरवासियों को मिलेगा। कन्वेंशन सेंटर में 600 और 200 लोगों के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल के साथ वातानुकूलित कमरे, विवाह और अन्य आयोजन के लिए लॉन, पार्किंग आदि की सुविधा होगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मल्टीपर्पज इनडोर हॉल, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल कोर्ट आदि बनाए गए हैं। ग्रेटर बरेली में 2.5 एकड़ भूमि पर रुद्रावनम और नाथ म्यूजियम का काम अंतिम चरण में हैं। चार माह बाद ये जनता को समर्पित होंगे। रुद्रावनम पूरी तरह शिवमय होगा। नाथ म्यूजियम में सरोवर के चारों ओर गैलरी और ध्यान केंद्र प्रस्तावित है।

प्रशासन शुरू करेगा परिसंपत्तियों का मूल्यांकन
औद्योगिक टाउनशिप के लिए भूमि क्रय के संबंध में बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बैठक की। प्रशासनिक अफसरों से चिह्नित भूमि की स्थिति, परिसंपत्तियों के मूल्यांकन आदि पर चर्चा की। पहले चरण में ग्राम रसूला चौधरी, भिटौरा नौगवां, चिटौली, रहपुरा जागीर में 124.370 हेक्टेयर भूमि चिह्नित है। राजस्व, लोक निर्माण व सिंचाई विभाग को चिह्नित भूमि पर स्थित परिसंपत्तियों का निरीक्षण और मूल्यांकन कर संयुक्त रिपोर्ट जल्द देने के लिए कहा है।

उपाध्यक्ष ने बीडीए सचिव, संयुक्त सचिव और विशेष कार्याधिकारी को भूमि क्रय संबंधी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर डीएम की अध्यक्षता में जल्द बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया। बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि यह टाउनशिप बेहद महत्वपूर्ण है। इसके फेज-2 के लिए भी जमीन देखी जा रही हैं।

Exit mobile version