ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन की तारीखों का एलान हो गया है। इसी माह 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन किया जाएगा। जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना (जिसे बेंचमार्क एरिना के नाम से भी जाना जाता है) में ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं यहां से 10 मिनट की दूरी पर स्थित होटल शांगरी-ला में खिलाड़ियों व अन्य लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।
आईपीएल अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि उनकी संचालन टीम वीजा और लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं के लिए सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ के संपर्क में रहेगी।

