Site icon World's first weekly chronicle of development news

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा, इस्राइल पर हमले पूरी तरह जायज

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा, इस्राइल पर हमले पूरी तरह जायज
ब्लिट्ज ब्यूरो

तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा है कि हाल ही में इस्राइल के खिलाफ ईरान की सैन्य कार्रवाई पूरी तरह कानूनी और जायज है।

खामेनेई ने यह बात यहां नमाज के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही। यह बयान उनके कार्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वह ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) द्वारा इस्राइल पर किए गए हाल के मिसाइल हमले पर टिप्पणी कर रहे थे।

खामेनेई ने जोर देकर कहा कि ईरानी सेना की कार्रवाई इस्राइल के अपराधों के जवाब में दी गई सबसे छोटी सजा है, जो इस्राइल और अमेरिका ने पश्चिम एशिया में किए हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान इस मामले में मजबूती, बहादुरी और दृढ़ता से अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा, हम न तो हिचकिचाएंगे, न लापरवाही करेंगे और न ही जल्दबाजी करेंगे।

खामेनेई ने कहा, जो भी उचित, तर्कसंगत और सही होगा, उसे सही समय पर किया जाएगा, जैसा कि यह मिसाइल हमला किया गया और भविष्य में भी अगर जरूरी हुआ तो किया जाएगा।

गौरतलब है कि आईआरजीसी ने इस्राइल के रणनीतिक केंद्रों पर लगभग 180 मिसाइलें दागी। ईरान ने कहा कि ये हमले इस्राइल द्वारा हमास के प्रमुख इस्माइल हानियेह, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर अब्बास नीलफोरुशान की हत्याओं के जवाब में थे। साथ ही, इस्राइल की आक्रमकता और अमेरिका के समर्थन से लेबनानियों और फिलिस्तीनियों के खिलाफ बढ़ते दुष्ट कार्यों का बदला भी था।

Exit mobile version